BSEB Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष देश में सबसे पहले आयोजित की गई थीं. कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हो गई थीं और 13 फरवरी को खत्म हो गई हैं.
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB), पटना ने 1473 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षाएं आयोजित की हैं जिसमें लगभग 13.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है.
बता दें कि बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा नहीं की गई है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट इस बार भी मार्च महीने में ही जारी किए जाएंगे. वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 03 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थीं जिसके रिजल्ट 40 दिन बाद ही जारी कर दिए गए थे.
बोर्ड ने 24 मार्च 2020 को परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए थे. इससे पहले बिहार बोर्ड ने 2019 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 31 मार्च को जारी किए थे.
बोर्ड की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होने के एक महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है. जहां अधिकांश बोर्ड ने अपनी परीक्षाओं को अप्रैल-मई में स्थगित कर दिया है, वहीं बिहार बोर्ड ने फरवरी में ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की हैं.
बोर्ड परीक्षाओं की रिजल्ट डेट या अन्य अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com तथा biharboardonline.bihar.gov.in पर नज़र रखें.