scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? यहां देखें

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 मार्च 2024, 9:40 AM IST

Bihar Board Intermediate Results 2024 Updates: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. परिणामों की घोषणा पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. लेकिन बोर्ड, 23 मार्च को बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा.

board result, bseb, bihar board result board result, bseb, bihar board result

Bihar Board 12th Result Date and Time Latest Updates: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) होली से पहले 12वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट जारी सकता है. हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड 21 या 22 मार्च को नतीजे (Bihar Board 12th Result 2024) घोषित कर सकता है, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड 23 मार्च को नतीजे घोषित करेगा.

BSEB 12th Result 2024 LIVE UPDATES: Check Here

इस साल भी छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट पर बिहार बोर्ड रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है, aajtak.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 यहां देखें जरूरी जानकारी

उम्मीद है कि बोर्ड, 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और बीएसईबी ट्विटर हैंडल पर नजर बनाए रखें.

1:08 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 Date: कब खत्म होगा 13 लाख छात्रों का इंतजार?

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,04,352 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के थे. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड शनिवार को रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड होली के बाद ही 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है.

12:18 PM (11 महीने पहले)

12th Bihar Board Result 2024 LIVE: रिजल्ट के लिए करना होगा और इंतजार...

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2024 के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. बोर्ड, आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी नहीं करेगा. इससे पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड 21 या 22 मार्च को नतीजे (Bihar Board 12th Result 2024) घोषित कर सकता है, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड 21 मार्च को नतीजे घोषित नहीं करेगा.

11:35 AM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: ये थे पिछले साल कॉमर्स के टॉपर्स

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्‍ट्रीम में पिछले साल (2023 में) सौम्‍या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने टॉप किया था. दोनों ने 475 नंबर स्‍कोर किए थे. दूसरे स्‍थान पर भूमि कुमारी, तनुजा सिंह और कोमल कुमारी रही थीं, जिन्होंने 474 नंबर स्‍कोर किए थे. वहीं नंबर 3 पर 472 नंबर के साथ पायल कुमारी और सृष्टि अक्षय रही थीं.

11:00 AM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर 2023

Posted by :- Aman Kumar

2023 में साइंस स्‍ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया था. उन्‍होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्‍कोर किए. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे. नंबर 3 पर अदिति कुमारी थीं, जिन्होंने 471 अंक हासिल किए थे.

Advertisement
10:28 AM (11 महीने पहले)

BSEB Inter Result 2024 LIVE: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या?

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे घोषित होने के बाद बीएसईबी स्कूलों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट भेजेगा. जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, उनके पास अंकों की जांच/सत्यापन/पुनः गिनती का विकल्प होगा, जिसका विवरण परिणाम अधिसूचना में बताया जाएगा.

9:53 AM (11 महीने पहले)

How to Check BSEB 12th Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Bihar Board Intermediate Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके 'View' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

9:13 AM (11 महीने पहले)

पिछले साल कैसा रहा था बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल 13,04,586 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 10,91,948 उत्तीर्ण हुए. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.7 प्रतिशत था. आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 6,68,526 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनका पास प्रतिशत 82.74 दर्ज किया गया था. बता दें कि इस साल 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हुई थीं और 12 फरवरी तक चलीं. अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

8:38 AM (11 महीने पहले)

BSEB Results 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं मार्कशीट पर चेक करनी होगी ये डिटेल्स

Posted by :- Aman Kumar

बीएसईबी जल्द ही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है. ऑफिशियल वेबसाइट पर Bihar Board 12th Result Link एक्टिव होने के बाद, छात्र अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. छात्रों को अपनी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या, क्लास/स्ट्रीम, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी व प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, एग्रीग्रेट मार्क्स, डिवीजन, परसेंटेज और रिजल्ट स्टेट्स आदि चेक करना चाहिए.

8:11 AM (11 महीने पहले)

BSEB Result 2024 Websites List: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र यहां बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Aajtak.in
results.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
 

Advertisement
6:02 PM (11 महीने पहले)

फेक सूचना हो रही वायरल 

Posted by :- Mansi Mishra

बिहार बोर्ड 12वीं के परिणामों को लेकर सोशल मीडिया पर एक सूचना प्रसारित हो रही है. इसमें 12वीं के परिणाम 21 मार्च की दोपहर 3 बजे घोषित किए जाने के भ्रामक दावे किए जा रहे हैं. बता दें किे बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई तय डेट या टाइम घोष‍ित नहीं किया है. 

5:35 PM (11 महीने पहले)

इस साल भी क्या 21 मार्च को आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 

Posted by :- Mansi Mishra

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट का परिणाम 21 मार्च को घोषित किया गया था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड इस साल भी उसी डेट को परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. फिलहाल परीक्षार्थी आध‍िकार‍िक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. 

3:46 PM (11 महीने पहले)

लड़कियों ने किया लड़कों से बेहतर प्रदर्शन 

Posted by :- Mansi Mishra

साल 2023 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. पिछले साल लड़कियों की पास प्रतिशत 96.39 फीसदी  और लड़कों का पास प्रतिशत 92.65 फीसदी रहा था. वहीं 2022 में कुल पास प्रतिशत 80.15 फीसदी था, जिसमें लड़कों को पास प्रतिशत 83.39 फीसदी  और लड़कियों का पास प्रतिशत 78.04 फीसदी दर्ज किया गया था. अब देखना यह है कि इस साल कौन बाजी मारेगा. 

3:18 PM (11 महीने पहले)

12वीं टॉपर्स के इंटरव्यू पूरे, अब आएगा रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को अब बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसईबी ने 12वीं क्लास के टॉपर्स के इंटरव्यू पूरे कर लिए हैं. पूरी प्रक्रिया के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.

2:44 PM (11 महीने पहले)

एक साथ आएंगे तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

बिहार बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम का परिणाम एक साथ आएगा. बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान, कला और वाणिज्य तानों स्ट्रीम के लिए एक साथ रिजल्ट जारी करेगा. कुछ साल पहले तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट अलग अलग जारी होते थे. बिहार बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
1:38 PM (11 महीने पहले)

तैयार‍ियां पूरी, 21 मार्च को आएगा रिजल्ट?

Posted by :- Mansi Mishra

बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर ज्यादातर तैयारियां पूरी कर ली हैं. बोर्ड की ओर से हर साल 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों के इंटरव्यू भी लिए जाते हैं. इस साल भी बोर्ड ने यह प्रक्र‍िया जारी रखी. बोर्ड अध‍िकारी ने बताया कि टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्र‍िया पूरी हो चुकी है. अनुमान है कि अब 21 मार्च तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

1:10 PM (11 महीने पहले)

इन वेबसाइट पर चेक करें नतीजे

Posted by :- Mansi Mishra

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्‍ट का चेक करने और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट चेक करने का एक्टिव डायरेक्ट लिंक मिलता है, जहां स्‍टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं. इसी के साथ, छात्र अपने नतीजे नीचे दी गई वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं.

12:53 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result LIVE: आज हो सकती है इंटर रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले, 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट 21 या 22 मार्च को जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड, 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीद की जा रही है कि बीएसईबी आज 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट पर ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और बीएसईबी ट्विटर हैंडल पर नजर बनाए रखें.
 

Advertisement
Advertisement