scorecardresearch
 

BSEB Bihar Board 12th Topper 2021: पेट्रोलपंप कर्मचारी का बेटा बना बिहार बोर्ड का टॉपर, जानिए कैसे

कैलाश कुमार के पिता उपेंद्र मंडल त्रिवेणीगंज अनुमंडल के लक्षमिनियां पेट्रोल पंप  में काम करते हैं. कैलाश के पिता ने बताया कि कैलाश की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सत्यदेव उच्च विद्यालय से हुई.

Advertisement
X
टॉपर कैलाश के पर‍िजन (aajtak.in)
टॉपर कैलाश के पर‍िजन (aajtak.in)

बिहार के सुपौल जिले के लाल कैलाश ने बिहार इंटरमीडियट परीक्षा में टॉप किया है. वो छात्रा मधु भारती के साथ कंबाइड टॉपर बने हैं. सुपौल जिले के सुदूर ग्रामीण इलाके में रहने वाले कैलाश कुमार ने इंटरमीडियट की परीक्षा में आर्ट्स से 500 मार्क में से  463 अंक हासिल किए हैं. उनके बराबर ही खगड़िया की मधु भारती के हैं, इसलिए उन्‍होंने संयुक्त रूप से बिहार टॉप किया है.

Advertisement

कैलाश कुमार सुपौल जिले के सिमरिया पंचायत के गांव बेलही के रहने वाले हैं. कैलाश कुमार के पिता उपेंद्र मंडल त्रिवेणीगंज अनुमंडल के लक्षमिनियां पेट्रोल पंप  में काम करते हैं. कैलाश के पिता ने बताया कि कैलाश की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सत्यदेव उच्च विद्यालय से हुई. साल 2017 में  सिमुलतला विद्यालय में चयन के बाद वहा नामांकन कराया था.

कैलाश के पिता उपेन्द्र मंडल ने बताया कि उनके 2 बेटी और एक बेटा है. उनके सबसे बड़ी लड़की है, जिसकी शादी हो चुकी है. दूसरे नंबर पर कैलाश और सबसे छोटी पुत्री है.

कैलाश कुमार बिहार बोर्ड टॉपर
बिहार बोर्ड टॉपर कैलाश कुमार

कैलाश  बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी हैं, जिस कारण उनको पढ़ाने के लिए खुद पेट्रोल पंप पर नौकरी कर उनके सपने को साकार करने में लगे हैं. पिता ने बताया क‍ि कैलाश आईएएस बनना चाहते हैं. वो मेहनत मजदूरी करके उनके सपने  को साकार करने में लगे हैं.
वही गांव के लाल के टॉप होने से ग्रामीण भी उनके घर पहुंचकर बधाई और मि‍ठाई खिलाने में जुटे हैं. साथ ही गाव में गुलाल भी लगाया जा रहा है. कैलाश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया. 

Advertisement

इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें से 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

12वीं में मधु कुमारी खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (कंबाइंड टॉपर) 93.6 परसेंट के साथ टॉपर हैं. इन दोनों को 500 में से 468 अंक प्राप्‍त हुए हैं. bihar board 2021 रिजल्‍ट में साइंस टॉपर सोनाली कुमारी (नालंदा), मधु भारती कंबाइंड टॉपर और कॉमर्स टॉपर Commerce topper सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) रहीं.

 

Advertisement
Advertisement