BSEB Bihar Board 10th Result 2021: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पिछले सप्ताह 26 मार्च को जारी कर दिए थे और बोर्ड अब 10वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. लगभग 17 लाख छात्र बिहार बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए हैं जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा रिजल्ट जारी करने की डेट की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं.
बोर्ड ने फरवरी में 12 वीं कक्षा की परीक्षा के अभ्यर्थियों की कॉपियों की चेकिंग के शेड्यूल में बदलाव के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक नोटिस जारी किया था. बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अभी तक रिजल्ट की घोषणा की कोई डेट जारी नहीं की है, मगर अब छात्र अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट पाने की उम्मीद कर सकते हैं. बिहार बोर्ड इस वर्ष भी सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बनाने जा रहा है.
जारी रिजल्ट केवल बोर्ड रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी होगी. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि जो भी इस वर्ष की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ है, उसे अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही मिलेगी. छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल को संपर्क करना होगा और अपनी मार्कशीट लेनी होगी.
बिहार बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी होता है. सभी सब्जेक्ट्स में अलग अलग पास होना यानी सभी विषयों में कम से कम 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी है. छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम और थ्योरी में भी अलग अलग पास होना जरूरी होता है. इस वर्ष एग्जाम में मल्टिपल च्वाइस सवालों की गिनती बढ़ा दी गई थी ताकि छात्रों को पासिंग मार्क्स स्कोर करने में परेशानी न हो.
इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
> Biharboardonline.bihar.gov.in
> biharboardonline.in
> biharboard.ac.in
> Biharboard.online
> onlinebseb.in
> Bsebresult.online
> biharboardonline.com
> bsebssresult.com
> bsebinteredu.in
> results.gov.in
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 26 मार्च को जारी कर दिए गए हैं. कुल 78% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट इस बार सबसे बेहतर रहा है. कॉमर्स स्ट्रीम में 91.48 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 77.97 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए है. कुल 10,45,950 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.
पिछले साल, बोर्ड ने 26 मई, 2020 को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इससे पहले 2018 में, बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 26 जून को जारी किया था. इसके बाद 2019 में हाईस्कूल का रिजल्ट 06 अप्रैल को जारी किया गया था.
Bihar Board 10th Result 2021: रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा AajTak एजुकेशन पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट अपने पास सेव भी कर लें.
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी, 2021 को खत्म हुई थीं और रिजल्ट 26 मार्च, 2021 को घोषित किए गए थे. वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी, 2021 को खत्म हुई हैं और बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 15 दिनों के अंतर पर जारी कर दिए जाते हैं.
कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और बोर्ड अब मेरिट लिस्ट बनाने की तैयारी में है. मेरिट तैयार होते ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी और रिजल्ट चेक करने का लिंक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.gov.in पर लाइव हो जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.