BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Date: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है. बोर्ड अगले सप्ताह रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. कॉपियों की चेकिंग का काम 19 मार्च को खत्म हो चुका है और बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. पिछले वर्षों में रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में ही जारी किया गया है. बोर्ड ने अभी रिजल्ट की डेट जारी नहीं की है, मगर इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 26 मार्च तक जारी होने की उम्मीद है.
बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. अक्सर ऐसा देखा गया है कि हैवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरेस्पॉन्सिव हो जाती है, ऐसे में छात्रों को अल्टरनेटिव वेबसाइट पर नज़र रखनी चाहिए. रिजल्ट चेक करने का लिंक इन वेबसाइट पर लाइव होगा.
www.onlinebseb.in
www.biharboardonline.com
www.biharboardonline.bihar.gov.in
www.biharboard.online
www.biharboard.ac.in
bihar.indiaresults.com
इसके अलावा, अन्य प्राइवेट वेबसाइट भी बोर्ड रिजल्ट होस्ट करती हैं. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे रिजल्ट घोषित होने के बाद AajTak एजुकेशन पर दिए गए लिंक पर अपना रिजल्ट चेक करें. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा में 4,43,284 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे, वहीं 4,69,439 छात्र सेकंड डिवीजन में और 56,115 छात्र थर्ड डिवीज़न में पास हुए थे. इस वर्ष अधिकांश पढ़ाई ऑनलाइन हुई है मगर रिजल्ट पिछली बार से बेहतर आने की उम्मीद है.