scorecardresearch
 

Bihar Board Intermediate Result 2021: बिना इंटरनेट के ऐसे चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट

Bihar Board 12th Result 2021, BSEB 12th Inter Result 2021: अक्‍सर ऐसा देखा गया है हेवी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो जाती है. कई बार स्‍लो इंटरनेट या इंटरनेट न होने के चलते भी एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करने में समस्‍या आती है. ऐसी किसी भी समस्‍या से बचने के लिए छात्र SMS के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
BSEB Bihar Board 12th Result 2021:
BSEB Bihar Board 12th Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार बोर्ड ने 01 फरवरी से 13 फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं
  • लगभग 35 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं

Bihar Board 12th Result 2021, BSEB 12th Inter Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के एग्‍जाम रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं. बिहार बोर्ड इस वर्ष भी सबसे पहले एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी करने का रिकार्ड बनाने जा रहा है. जो छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. 

Advertisement

अक्‍सर ऐसा देखा गया है हेवी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो जाती है. कई बार स्‍लो इंटरनेट या इंटरनेट न होने के चलते भी एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करने में समस्‍या आती है. ऐसी किसी भी समस्‍या से बचने के लिए छात्र SMS के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए छात्र BSEB12ARollNumber/ BSEB12SRollNumber/ BSEB12CRollNumber (आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स) लिखकर 56263 पर सेंड कर दें. 

इस वर्ष की परीक्षा में लगभग 35 लाख छात्र शामिल हुए हैं. बिहार बोर्ड ने इस वर्ष सबसे पहले परीक्षाएं आयोजित की हैं. CBSE समेत अन्‍य सभी बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं. बिहार बोर्ड ने 01 फरवरी से 13 फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. परीक्षा के रिजल्‍ट की घोषणा राज्‍य शिक्षामंत्री द्वारा की जाएगी जिसके बाद रिजल्‍ट चेक करने के लिए उपलब्‍ध होगा. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार AajTak Education पर बने रहें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement