BSEH Haryana Board 10th, 12th Result 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, BSEH जल्द ही हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट जून के महीने में जारी होने की उम्मीद है. हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में हर साल लगभग 7 लाख छात्र शामिल होते हैं. इस साल की परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं और लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.
कब जारी होंगे बोर्ड रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आमतौर पर मई के महीने में जारी किए जाते हैं. हालांकि, 2021 और 2020 में, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में देरी हुई. बोर्ड परीक्षाएं पूरी होने के बाद लगभग 50 दिनों के समय में रिजल्ट जारी करता है. 2019 में, कक्षा 10वीं की परीक्षा 30 मार्च को समाप्त हुई थी जिसके रिजल्ट 17 मई को जारी किए गए थे. कक्षा 12 के रिजल्ट उससे पहले जारी कर दिए गए थे.
वेबसाइट पर ही मिलेगी जानकारी
बोर्ड के पिछले रुझान के अनुसार, 12वीं के रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट से पहले जारी किए जाते हैं. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त हुई है जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 अप्रैल को समाप्त हुई है. ऐसे में रिजल्ट जून में जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड जून के पहले सप्ताह के भीतर रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शेयर की जाएगी.