CBSE Class 10th, 12th Results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने जा रहा है. पिछले कई दिनों से लाखों विद्यार्थी अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सीबीएसई बोर्ड कल यानी मंगलवार को कक्षा 10वीं (CBSE Class 10th Result 2021) के परिणाम जारी कर सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
छात्र सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी देख सकते हैं. डिजिलॉकर ऐप (Digilocker App) के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. जैसे ही परिणाम जारी होंगे, वैसे ही रजिस्टर करने वाले के पास सूचना जारी कर दी जाएगी. हम आपको बताते हैं कि परिणाम देखने के लिए कैसे आपको डिजिलॉकर (Digilocker) अकाउंट बनाना होगा.
ऐसे बनाए डिजिलॉकर अकाउंट
-सबसे पहले https://accounts.digitallocker.gov.in/ लिंक पर जाएं
- अपना मोबाइल नंबर लिखें.
- इसका बाद छह अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें.
-अपनी ईमेल आईडी लिखें
-इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें साथ ही एक उपयोगकर्ता (Username) नाम बनाएं
जानकारी के लिए बता दें छात्रा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.