CBSE 10th, 12th Result 2022 Revaluation: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 22 जुलाई 2022 को सीबीएसई 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटर) के परिणाम (CBSE Result) 2022 घोषित कर दिए थे. अब सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं को रीवैल्यूएशन या रीचेकिंग के लिए आवेदन करने का मौका दिया है. रीवैल्यूएशन की प्रक्रिया आज, 26 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है. जो छात्र प्राप्त अंकों से खुश नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे इससे बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं तो वे इस सुविधा (CBSE Result 2022 Revaluation) का फायदा उठा सकते हैं.
तीन चरणों में होगी रीवैल्यूएशन प्रक्रिया
पहला चरण: सीबीएसई, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए केवल दो दिन तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 26 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई 2022 को रात 11:59 पर बंद हो जाएगी. स्टूडेंट्स को इस प्रोसेस के लिए 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से फीस जमा करनी होगी.
दूसरा चरण: अंकों के वेरिफिकेशन के आवेदन के बाद ही स्टूडेंट्स दूसरे स्टेप में अपनी आंसर बुक की फोटो कॉपी मंगवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 8 और 9 अगस्त का समय दिया गया है.
तीसरा चरण: 13 और 14 अगस्त को रीवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया जाएगा.
CBSE 10th, 12th Result 2022 Revalution: ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CBSE Result 2022 Revaluation link' (जल्द एक्टिव होगा) लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4: फीस जमा करके सबमिट कर दें.
CBSE Marks Revalution 2022 का जरूरी नोटिस यहां देखें-
डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों की कंपार्टमेंट
इस साल 12वीं क्लास में 92.71 प्रतिशत (कुल 13.30,662 छात्र) और 10वीं क्लास में 94.40 प्रतिशत (कुल 19,76,668) छात्र पास हुए हैं जबकि दोनों कक्षाओं में 1.50 लाख से ज्यादा (10वीं में 1,07,689 और 12वीं 67743) छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.
बता दें कि सीबीएसई ने 22 जुलाई 2022 को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE 10th Result 2022) जारी किए थे. इस बार कोविड-19 के चलते टर्म-1 और टर्म 2 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. बोर्ड ने दोनों टर्म्स से 30%-70% (थ्योरी) मार्किंग स्कीम के तहत सीबीएसई रिजल्ट जारी किए थे जबकि प्रैक्टिकल के लिए दोनों टर्म्स को बराबर वेटेज दिया गया है.