केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं क्लास के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई ने रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि रिजल्ट की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.
मई के तीसरे हफ्ते से रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने ये एग्जाम दिए थे वो बोर्ड की साइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. सूत्रों की मानें तो 10वीं का रिजल्ट 19 या 20 मई को घोषित किया जा सकता है.
सीबीएसई में इस साल 13, 73, 853 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 8,17,941 लड़के और 5,55,912 लड़कियां हैं. जो पिछले साल से साढ़े तीन फीसदी ज्यादा है.