scorecardresearch
 

CBSE 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी, जानें- रिजल्ट की 15 अहम बातें

CBSE Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

Advertisement
X
CBSE 10th result 2018
CBSE 10th result 2018

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने पहले जानकारी दी थी कि परीक्षा के नतीजे शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने कुछ घंटे पहले ही परीक्षा के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए. जहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आइए देखते हैं इस रिजल्ट से जुड़े अहम तथ्य...

- इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है.

- इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं.

- परीक्षा में चार उम्मीदवारों ने बराबर अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है और सभी उम्मीदवारों को 500 में से 499 अंक मिले हैं.

CBSE 10th Results: 4 टॉपर, चारों को मिले 499 नंबर, देखें लिस्ट

Advertisement

- गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्चि की श्रीलक्ष्मी ने पहला स्थान हासिल किया है.

- वहीं दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है. साथ ही गाजियाबाद की सान्या गांधी ने 489 अंक हासिल किए हैं.

- इस परीक्षा में 1624682 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 1408594 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.

CBSE 10th: ऐसे कैलकुलेट करें CGPA पॉइंट्स, ऐसे निकालें परसेंटेज

- तिरुअनंतपुरम में 99.60 फीसदी, चेन्नई में 97.37 फीसदी और अजमेर रिजन में 91.83 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

- इस साल जारी हुए नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से 3.35 फीसदी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है.

- इस साल 131493 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 27476 फीसदी बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

- दिल्ली रिजन में 286660 में से 225361 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 78.62 फीसदी है.

- विदेशी स्कूलों का पास प्रतिशत 98.32 है और 23388 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

- केवीएस के 95.96 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है.

- दिव्यांग वर्ग में 3760 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और 3480 विद्यार्थी पास हुए.

Advertisement

CBSE 10th के Result घोषित, 86.7 % स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

- बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया था. इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की वजह से गणित का पेपर रद्द कर दिया था. हालांकि छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा का आयोजन दोबारा ना करवाने का फैसला किया था.

- पिछले साल बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जो साल 2016 के मुकाबले 5 फीसदी कम थे. साल 2016 में ओवरऑल 96.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-  रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट से देखें रिजल्ट

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

Advertisement
Advertisement