scorecardresearch
 

CBSE 10th Result 2022: किसी भी समय जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

Sarkari Result, CBSE 10th result 2022 Today Direct Link, How to Check: CBSE आज कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर सकता है. जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
CBSE 10th Result 2022
CBSE 10th Result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CBSE 10वीं के नतीजे जल्द हो सकते हैं घोषित
  • cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर करें चेक

CBSE 10th Result 2022 Term 2: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं (मैट्रिक) टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर सकता है. किसी भी समय रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. 

Advertisement

सीबीएसई 10वीं के नतीजों को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड पर दर्ज जानकारियों की जरूरत पड़ेगी. स्टूडेंट्स को रोल नंबर और जन्म तिथि को डालना होगा. वहीं, 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का ऐलान करेगा. बताते चलें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से CBSE ने इस बार दो पार्ट्स में बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था. 10वीं की परीक्षाएं 29 दिनों तक चली थीं और 24 मई को खत्म हो गई थीं. 

परीक्षाओं को तकरीबन 21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिया था. 10वीं के एग्जाम में 2116209 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से छात्राओं की कुल संख्या 894993 थी तो वहीं, छात्रों की संख्या 1221195 थी. 

CBSE 10th Result 2022: ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट

- CBSE का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic पर जाएं.
-अब यहां आपको होम पेज पर CBSE 10th Result term 2 2022 दिखाई देगा. नतीजों के आने के बाद यह लिंक एक्टिव होगा. 
- अब यहां आप आपना रोल नंबर और जन्म तिथि लिख दें और फिर लॉगइन करें.
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. आप चाहें तो भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement