चेन्नई क्षेत्र में सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए. इसमें 1.22 लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और यह प्रतिशत 99.70 फीसदी रहा.
सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं. पुडुचेरी, गोवा और दमन तथा दीव में लड़कियों का परीक्षा परिणाम लगभग 100 फीसदी रहा. सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डीटी सुदर्शन राव ने बताया कि मार्च अप्रैल में संपन्न एक्जाम में 1,22,912 छात्र उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में कुल 123279 छात्र बैठे थे. पुडुचेरी में सभी 964 परीक्षार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए और परिणाम 100 फीसदी रहा. चेन्नई क्षेत्र में आने वाले अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में से तमिलनाडु में परिणाम 99.94 फीसदी, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में 99.89 फीसदी, गोवा में 99.86 फीसदी, दमन और दीव में 99.13 फीसदी तथा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 97.79 फीसदी रहा.
राव ने बताया कि पूरक पाने वाले छात्रों की संख्या 257 रही. उन्होंने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के इच्छुक छात्र बोर्ड की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. परीक्षा के परिणाम www.results.nic.in पर और www.cbse.nic.in पर उपलब्ध हैं.