CBSE Board 10th Term 2 Result 2022 @cbseresults.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. बोर्ड 10वीं के टर्म 2 परीक्षा के नतीजे आज घोषित करने जा रहा है. बोर्ड द्वारा जारी घोषणा के अनुसार, सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट आज दोपहर रिलीज़ किए जाएंगे. जो छात्र टर्म 2 ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in अथवा cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
CBSE Board 10th Result 2022: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब बोर्ड रिजल्ट की माइक्रोसाइट पर पहुंचें.
स्टेप 3: होमपेज पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिखेगा, इसे ओपन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट UMANG ऐप्प और Digilocker पर भी पा सकेंगे. किसी भी माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. टर्म 2 के रिजल्ट में छात्रों को अपने सब्जेक्ट वाइस मार्क्स भी पता चलेंगे. टर्म 1 एग्जाम में बोर्ड ने केवल कैंडिडेट्स को पास होने की जानकारी जारी की थी.
इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ही बोर्ड परीक्षाएं 2 सेमेस्टर में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. CBSE के साथ कई अन्य स्टेट बोर्ड्स ने भी परीक्षाएं 2 सेमेस्टर में आयोजित की हैं. हालांकि, अगले सत्र से एग्जाम का पैटर्न पहले जैसा ही हो जाएगा.