scorecardresearch
 

CBSE 12th Result 2022: 99% के साथ गुरुकुल की बेटी बनी जिला टॉपर, पिता ने कही दिल जीत लेने वाली बात

CBSE 12th Result 2022 District Topper: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आसाराम गुरुकुल में पढ़ने वाली खुशी ने जिले में टॉप किया है. कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट खुशी कुकरेजा ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement
X
छिंदवाड़ा की जिला टॉपर खुशी कुकरेजा
छिंदवाड़ा की जिला टॉपर खुशी कुकरेजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टर्म 2 10वीं -12वीं के रिजल्ट जारी
  • 12वीं में 92.71% छात्र हुए पास

CBSE 12th Result 2022 District Topper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 को 12वीं (इंटरमीडिएट) के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से आसाराम गुरुकुल की बेटी खुशी कुकरेजा ने 12वीं कॉमर्स विषय में 99 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे जिले में टॉप किया है.

Advertisement

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित होते ही खुशी कुकरेजा के घर में जश्न का माहौल है. रिश्तेदार, आस-पड़ोस के लोग बधाई दे रहे हैं. खुशी ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं.

गुरु और माता-पिता को दिया श्रेय
सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया. सीबीएसई 12वीं के परिणाम को इस बार भी ग्रेडिंग सिस्टम से जारी किया गया है. परिणाम आते ही खुशी के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. परिणाम घोषित होते ही शहर की बेटी का कमाल देखने मिला. खुशी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरु और अपने माता पिता को दिया है.

बिना कोचिंग बनीं जिला टॉपर
खुशी ने बताया कि स्कूल से ही उन्होंने सारी तैयारिया कर रखी थींं. उन्होंने किसी भी कोचिंग में एडमिशन न लेकर खुद से ही घर में तैयारी की. स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि परिणाम देख कर वे बेहद खुश है और खुशी ने गुरुकुल के साथ साथ टीचरों और माता पिता का नाम रोशन किया है. ऐसे विद्यार्थी ही समाज और देश मे नाम रोशन करते हैं. रिजल्‍ट जारी होने के बाद सभी गुरुजनों ने उसे बधाई दी है.

Advertisement

अनाज व्यापारी हैं पिता, कहां- बचपन से ही होनहार बेटी
छिंदवाड़ा को गौरवान्वित करने वाली खुशी कुकरेजा के पिता अनाज व्यापारी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने छिंदवाड़ा का नाम पूरे देश में रोशन किया है. खुशी के परिणाम से वे बेहद खुश हैं और आगे वह जो भी पढ़ाई करना चाहे, हम उसके साथ हैं. यह उसकी मेहनत का परिणाम है, वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार थी. 

 

Advertisement
Advertisement