CBSE 12th Result 2022 Declared: सीबीएसई इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परिणाम घोषित हो चुके हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 22 जुलाई 2022 को 12वीं क्लास बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट या ऐप पर जाकर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
सीबीएसई ने कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते इस बार टर्म 1 और टर्म 2 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थीं और टर्म 2 की परीक्षाएं अप्रैल से जून 2022 तक आयोजित की गई थीं. सीबीएसई ने टर्म 1 नतीजे पहले ही स्कूलों को भेजे जा चुके हैं. स्कूलों ने छात्रों व इनके माता-पिता की ईमेल आईडी पर सीबीएसई टर्म 1 का स्टेट्स भेज दिया था. अब टर्म 2 या कंबाइंड रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
CBSE 12th Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं के रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result 2022 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
कहां मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट
छात्र, अपनी ऑनलाइन मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद अपने स्कूल जाकर अपनी मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई रिजल्ट, मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि इस बार करीब 35 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार था. सीबीएसई 10वीं टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थीं जबकि 12वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की गई थीं. हालांकि बोर्ड अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं अपने पुराने पैटर्न के आधार पर एक बार ही आयोजित करेगा.