बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों और अभिभावकों का इंतजार और बढ़ गया है. रिजल्ट जल्द ही घोषित होंगे लेकिन आज नहीं. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि रिजल्ट आज शाम तक घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन अब पता चला है कि रिजल्ट आज घोषित नहीं किया जा रहा है. बोर्ड अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है. सीबीएसई 27 या 28 मई को रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार चेक करते रहें.
रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट आने के बाद यदि कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है.
जानकारी के मुताबिक, इस साल 10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है. इनमें 6,03,064 लड़के और 4,26,810 लड़कियां शामिल हैं. बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी. इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्या में 9.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
दूसरी ओर, 10वीं के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए सेकेंड स्टेज काउंसलिंग की शुरुआत कर दी है. यह काउंसलिंग प्रोग्राम 10 जून तक चलेगा. इसमें स्टूडेंट और पैरेंट्स को आगे बेहतर करियर के लिए सलाह देने के साथ ही कई साइकोलॉजिकल समस्याओं का भी निदान किया जाता है.
10वीं के नतीजे: CBSE क्षेत्रों में दिल्ली आठवें स्थान पर, 98.31 फीसदी छात्र उत्तीर्ण
CBSE 10th RESULT: चेन्नई रीजन में दसवीं में लड़कों से आगे रहीं लड़कियां