scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE 12th Term 2 Result 2022 Declared: 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, बुलंदशहर की तान्‍या सिंह बनीं टॉपर

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 22 जुलाई 2022, 1:36 PM IST

CBSE 12th Term 2 Result 2022 Declared @cbseresults.nic.in:  परीक्षा में शामिल हुए छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर विजिट कर अपने स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE 12th Result 2022 Declared: CBSE 12th Result 2022 Declared:

cbseresults.nic.in, CBSE 12th Term 2 Result 2022 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.incbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर विजिट कर अपने स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates: Check Here

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 12th Result 2022: प्रधानमंत्री ने दिया संदेश

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोर्ड परीक्षार्थियों को ट्विटर के माध्‍यम से संदेश दिया है. उन्‍होंने कहा कि 12वीं पास हो चुके उम्‍मीदवारों के पास असंख्‍य मौके हैं. 

 

12:53 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 12th Result 2022: शिक्षामंत्री ने दिया संदेश

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री ने बोर्ड परीक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहा है कि कोई भी परीक्षा छात्र की पूरी क्षमता का आंकलन नहीं कर सकती. छात्रों को हिम्‍मत बना के रखनी चाहिए.

 

12:20 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 12th Result 2022: भूमिका सिंह दूसरे स्‍थान पर

Posted by :- Raviraj Verma

बुलंदशहर DPS की ही भूमिका सिंह दूसरे स्‍थान पर रही हैं.

12:11 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 12th Result 2022: तान्‍या सिंह बनीं टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

बुलंदशहर की तान्‍या सिंह टॉपर बनी हैं. तान्‍या बुलंदशहर के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) की स्‍टूडेंट हैं. 

Advertisement
11:54 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: 10वीं के रिजल्‍ट पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड अब कुछ ही देर में कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट जारी करने वाला है. कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट देखने के लिए तैयार हो जाएंं.

11:25 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 12th Result 2022 LIVE: 10वीं के रिजल्‍ट कुछ ही देर में

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने जानकारी दी है कि कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट भी अब से कुछ ही देर में जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्‍मीदवार कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए हैं वे लेटेस्‍ट अपडेट पाने के लिए यहां विजिट करें

10:45 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 12th Result 2022 LIVE: ऐसे बनी है फाइनल मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई की फाइनल मार्कशीट टर्म 1 और टर्म 2 दोनों परीक्षाओं में नंबरों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है. स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष के दौरान इंटरनल मार्कि‍ंग, पोजेक्‍ट वर्क, प्रैक्टिकल और प्री-बोर्ड परीक्षा के नंबर भी जारी किए गए हैं.

10:29 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 12th Result 2022 LIVE: लड़कियों ने मारी है बाजी

Posted by :- Raviraj Verma

CBSE 12वीं की परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक वेबसाइट पर लाइव है.

10:22 AM (2 वर्ष पहले)

UMANG ऐप्‍प पर भी मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई बोर्ड रिजल्‍ट UMANG ऐप्‍प पर भी उपलब्‍ध होगा. इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: अपने फोन में एप्‍पल स्टोर या प्ले स्टोर से UMANG ऐप्‍प डाउनलोड करें.
स्‍टेप 2: एक अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 3: होमपेज पर 'ऑल सर्विसेज' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब, कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट देखने के लिए 'सीबीएसई' विकल्प चुनें.
स्‍टेप 5: अपना रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

Advertisement
10:14 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 Marksheet: मार्कशीट डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब बोर्ड रिजल्‍ट की माइक्रोसाइट पर पहुंचें.
स्‍टेप 3: होमपेज पर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक दिखेगा, इसे ओपन करें.
स्‍टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE 12th Result 2022 Out: डायरेक्‍ट लिंक से चेक करें रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं के टर्म 2 रिजल्‍ट घोषित हो गए हैं. छात्राओं का रिजल्‍ट छात्रों से बेहतर रहा है. अपनी मार्कशीट अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें.

CBSE 12th Result 2022: Direct Link to Download

Advertisement
Advertisement