सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने गुरुवार दोपहर 2 बजे 10वीं के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जारी कर दिए. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. नतीजों में 97.82 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. वहीं 97.32 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 10वीं पास स्टूडेंट्स को बधाई दी.
To all my young friends who passed the CBSE Class X exams- Congratulations & best wishes for the continuing academic journey.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2015
स्टूडेंट्स CBSE की वेबसाइट के अलावा IVR और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
SMS से कैसे मिलेगा रिजल्ट:
BSNL उपभोक्ता टाइप करें CBSE-10 रोल नंबर और उसे 57766 पर भेज दें.
VODAFONE उपभोक्ता टाइप करें CBSE-10 रोल नंबर और उसे 58888111 पर भेज दें.
IDEA उपभोक्ता टाइप करें CBSE-10 रोल नंबर और उसे 58888111 पर भेज दें.
AIRCEL उपभोक्ता टाइप करें CBSE-10 रोल नंबर और उसे 58888111 पर भेज दें.
RELIANCE उपभोक्ता टाइप करें CBSE-10 रोल नंबर और उसे 58888111 पर भेज दें.
इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 स्टूडेंट्स शामिल हुए. पिछले साल की तुलना में इस बार 3.37 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है.