CBSE 10th, 12th Term 2 Result 2022 Date, Sarkari Result 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का इंतजार अब भी जारी है. लाखों की संख्या में उम्मीदवार टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे जो अपने अपनी फाइनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड 20 जुलाई के बाद कभी भी रिजल्ट का ऐलान कर सकता है. ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपने रोल नंबर के साथ रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए तैयार रहें. मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होगी.
CBSE 10th, 12th Result 2022 LIVE Updates: Check Here
बोर्ड एक से दो दिन पहले रिजल्ट डेट की घोषणा कर सकता है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर नोटिस चेक करना होगा अथवा बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देखनी होगी. बोर्ड अधिकारियों ने शिक्षामंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान को बताया है कि रिजल्ट जारी होने में कोई देरी नहीं होगी और बोर्ड समय से रिजल्ट रिलीज़ करेगा. रिजल्ट अब इसी माह के अंत तक जारी होने की पूरी संभावना है.
उम्मीदवारों को अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबबसाइट पर जाना होगा और अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. किसी भी माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी. जिन उम्मीदवारों ने अपना रोल नंबर खो दिया है, वे अपने एग्जाम एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर पा सकते हैं. रिजल्ट पाने के लिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार हो जाएं.