scorecardresearch
 

CBSE 10th, 12th Result 2022 Date: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट कब? शिक्षामंत्री ने दी जानकारी

CBSE 10th,12th Term 2 Result 2022 Date, Sarkari Result 2022: शिक्षामंत्री ने कहा है कि परीक्षाएं 15 जून को खत्‍म हुई हैं और कॉपियों की चेकिंग और रिजल्‍ट तैयार होने में 45 दिन का समय लगना है. इसके बार रिजल्‍ट समय से जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
CBSE 10th, 12th Result 2022 Date:
CBSE 10th, 12th Result 2022 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 जून को खत्‍म हुई हैं परीक्षाएं
  • समय से जारी होगा बोर्ड रिजल्‍ट

CBSE Board 10th,12th Term 2 Result 2022 Date, Sarkari Result 2022: केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. शिक्षामंत्री धर्मेंन्‍द्र प्रधान ने एग्‍जाम रिजल्‍ट के डेट और टाइम को लेकर संकेत दिए हैं. शिक्षामंत्री ने कहा है कि परीक्षाएं 15 जून को खत्‍म हुई हैं और कॉपियों की चेकिंग और रिजल्‍ट तैयार होने में 45 दिन का समय लगना है. इसके बार रिजल्‍ट समय से जारी कर दिए जाएंगे. शिक्षामंत्री के बयान से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि रिजल्ट जुलाई के अंत तक रिलीज़ कर दिए जाएंगे.

Advertisement

शिक्षामंत्री ने कहा कि उनसे बोर्ड अधिकारियों से बात हुई है और उन्‍हें जानकारी मिली है कि रिजल्‍ट में कोई देरी नहीं है. बोर्ड समय से रिजल्‍ट रिलीज़ करेगा. रिजल्‍ट इसी माह के अंत तक जारी होने की पूरी संभावना है. वे सभी उम्‍मीदवार जो टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE 10th,12th Result 2022 Date: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्‍ट
वे सभी छात्र टर्म जो इस वर्ष सीबीएसई टर्म 2 ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in अथवा cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. छात्र नीचे दिए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE Board 10th Result 2022 Marksheet: मार्कशीट डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब बोर्ड रिजल्‍ट की माइक्रोसाइट पर पहुंचें.
स्‍टेप 3: होमपेज पर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक दिखेगा, इसे ओपन करें.
स्‍टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

Advertisement

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट UMANG ऐप्‍प और Digilocker पर भी पा सकेंगे. किसी भी माध्‍यम से रिजल्‍ट पाने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. टर्म 2 के रिजल्‍ट में छात्रों को अपने सब्‍जेक्‍ट वाइस मार्क्‍स भी पता चलेंगे. टर्म 1 एग्‍जाम में बोर्ड ने केवल कैंडिडेट्स को पास होने की जानकारी जारी की थी. छात्रों को अपनी ओरिजिनल फाइनल मार्कशीट अपने स्‍कूलों से प्राप्‍त होगी. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहें.

 

Advertisement
Advertisement