CBSE Board 10th, 12th Term 2 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही, स्टूडेंट्स अपने टर्म 2 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई की टर्म 2 परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू हुई थीं और सभी पेपर एक ही सेशन में आयोजित किए गए. परीक्षाओं के रिजल्ट या कोई भी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी की जाएगी. बता दें कि बोर्ड ने अभी तक बोर्ड रिजल्ट के डेट और टाइम के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बोर्ड परीक्षाएं दो सेशन में आयोजित की हैं. नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा, बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए आयोजित की गई थी. वहीं टर्म 2 परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव और केस-आधारित प्रश्न थे. बोर्ड ने टर्म 1 के रिजल्ट में केवल छात्रों को पास, फेल या ऐसेंशियल रिपीट की जानकारी जारी की थी. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट अब टर्म 2 रिजल्ट के साथ जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जुलाई में जारी किए जा सकते हैं.
CBSE Board Term 2 Result 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. अब होमपेज पर दिख रहे टर्म 2 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब अपने रोल नंबर समेत अन्य जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4. रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्कोरकार्ड डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की आवश्यकता होगी.