scorecardresearch
 

CBSE 10th, 12th Term 2 Result 2022: कब आएंगे सीबीएसई टर्म 2 के रिजल्‍ट? देखें आधिकारिक जानकारी

CBSE Board 10th, 12th Term 2 Result 2022: सूत्रों की मानें तो 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के लिए लगभग पूरी तैयारी बोर्ड ने कर रखी है और उम्मीद यही है कि जुलाई के पहले हफ्ते में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. मुश्किल फिलहाल 12वीं के नतीजों को लेकर है.

Advertisement
X
CBSE Board Term 2 Result 2022:
CBSE Board Term 2 Result 2022:

CBSE Board 10th, 12th Term 2 Result 2022: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं खत्‍म हो चुकी हैं और अब स्‍टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट का इंतजार है. बता दें कि 10वीं का रिजल्ट लगभग तैयार है जिसकी जल्‍द घोषणा की तैयारी की जा रही है. वहीं 12वीं के नतीजों में अभी थोड़ा समय लग सकता है. दोनो टर्म की परीक्षा के रिजल्‍ट में किसे अधिक वेटेज मिलेगा इसपर अभी स्थिति साफ नहीं है.

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट का इंतजार जारी है. यह तय है कि दोनों के नतीजे इसी महीने में आएंगे लेकिन कब तक, इस सस्पेंस से फिलहाल बोर्ड पर्दा नहीं हटा रहा है. सूत्रों की मानें तो 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के लिए लगभग पूरी तैयारी बोर्ड ने कर रखी है और उम्मीद यही है कि जुलाई के पहले हफ्ते में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. मुश्किल फिलहाल 12वीं के नतीजों को लेकर है क्योंकि उसी के आधार पर अलग-अलग यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरु होनी है. 

सीबीएसई के सूत्रों की मानें तो अभी 12वीं को लेकर इवेल्यूशन का काम पूरा नहीं हुआ है और इसलिए रिजल्ट को पूरी तरह तैयार होने में थोड़ा वक्त लग सकता है. संभावना यही है कि जुलाई के मध्य तक ही 12वीं क्लास के नतीजे आ पाएंगे या फिर और देर हुई तो उसी हिसाब से नतीजों के आने में भी वक्त ज्‍यादा लग सकता है. इस बार पहली बार बोर्ड ने दोनों कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं के लिए दो टर्म के इम्तिहान लिए थे. दोनों ही परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में हुई थीं. टर्म 1 का रिजल्ट मार्च के महीने में जारी हो चुका है.

Advertisement

बोर्ड अब टर्म 2 और फाइनल रिजल्‍ट जारी करेगा. टर्म 2 परीक्षाएं अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित की गई थीं. बोर्ड पहले टर्म 2 के रिजल्‍ट और घोषित करेगा और मुमकिन है कि उसके बाद पहला और दूसरा टर्म मिलाकर फाइनल मार्कशीट जारी की जाएगी. किस टर्म को कितना वेटेज़ देना है उस पर भी बोर्ड और सरकार को आखिरी फैसला अभी बाकी है. बोर्ड जल्‍द ही रिजल्‍ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा करेगा.

Advertisement
Advertisement