CBSE Board 10th Result 2021 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की डेट अभी तक घोषित नहीं की है. सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा के बावजूद, CBSE ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट पर कोई बयान नहीं दिया है. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के दौरान कहा है कि 10वीं कक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित किए जाएंगे.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं के रिजल्ट सोमवार 02 अगस्त को जारी हो सकते हैं, मगर बोर्ड की तरफ से इस डेट पर अभी मुहर नहीं लगाई गई है. इससे पहले CBSE ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वह 10वीं और 12वीं के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर देगा. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट को छात्रों के भविष्य के ज्यादा जरूरी समझा और समय से रिजल्ट जारी कर दिए जिसके चलते 10वीं के रिजल्ट में कुछ देरी हो गई.
बोर्ड ने माना था कि 12वीं कक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही छात्र हायर एजुकेशन कोर्सेज़ में एडमिशन लेते हैं. ऐसे में 12वीं के रिजल्ट समय से जारी होने जरूरी हैं ताकि अगले सेशन की शुरुआत में देरी न हो. 10वीं कक्षा के छात्रों को भी अब रिजल्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा. आधिकारिक जानकारी के अुनसार, रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिए जाएंगे. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ें