scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE Board 10th Result 2024 Declared Highlights: अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई, 93.60% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मई 2024, 5:49 PM IST

CBSE Board 10th Result LIVE 2024 Declared Highlights: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

CBSE Board 10th-12th Result 2024 LIVE (Representational Image) CBSE Board 10th-12th Result 2024 LIVE (Representational Image)

CBSE Board 10th Result 2024 Declared Highlights: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वे cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in, results.gov.in, DigiLocker app और UMANG pp पर अपना स्कोकार्ड चेक कर सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर स्टूडेंट्स को बधाई दी है.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल (2023) के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है. पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60% रहा है. साल 2024 में 94.75 फीसदी लड़कियां जबकि 92.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं. यानी इस साल के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. 

ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट:

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकें

5:14 PM (9 महीने पहले)

अरविंद केजरीवल ने बताया दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 96.99% का शानदार परिणाम आया है. यह न केवल पिछले वर्ष के हमारे अपने प्रदर्शन से आगे है, बल्कि यह सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल गया है:

दिल्ली सरकार के स्कूल:
2022-23: 91.59%
2023-24: 96.99%

2023-24 के लिए सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम:
राष्ट्रीय: 87.98%
दिल्ली सरकार के स्कूल: 96.99%

इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे शिक्षा विभाग को बधाई.
 

5:12 PM (9 महीने पहले)

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024: सीएम ने दी बधाई

Posted by :- Pallavi Pathak

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को बधाई दी है.

 

2:25 PM (9 महीने पहले)

ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

2:00 PM (9 महीने पहले)

इस साल बेहतर हुआ सीबीएसई 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल (2023) के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है. पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60% रहा है.

Advertisement
1:57 PM (9 महीने पहले)

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट सबसे बेहतर

Posted by :- Pallavi Pathak
रैंक राज्य का नाम पास प्रतिशत
1 तिरुवनंतपुरम 99.75
2 विजयवाड़ा 99.60
3 चेन्नई 99.30
4 बेंगलुरु 99.26
5 वेस्ट दिल्ली 94.18
6 ईस्ट दिल्ली 94.15
7 चंडीगढ़ 94.14
8 पंचकुला 92.16
9 पुणे 96.46
10 अजमेर 97.10
11 देहरादून 90.07
12 पटना 92.91
13 भुवनेश्ववर 92.03
14 भोपाल 90.58
15 गुवाहाटी 77.94
16 नोएडा 90.46
17 प्रयागराज 92.72
1:52 PM (9 महीने पहले)

ओवरऑल पास प्रतिशत: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10

Posted by :- Pallavi Pathak

 

साल रजिस्टर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र इतने छात्र पस पास प्रतिशत
2023 2184117 2165805 2016779 93.12
2024 2251812  2238827 2095467  93.60
1:50 PM (9 महीने पहले)

इतने केंद्रों पर हुई थी 10वीं की परीक्षा:

Posted by :- Pallavi Pathak

 

साल स्कूल परीक्षा केंद्र
2023 24480 7241
2024 25724 7603
1:49 PM (9 महीने पहले)

इतने छात्रों ने दी थी सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

साल 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए, 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2238827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

1:47 PM (9 महीने पहले)

इतने प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 2024 का पास प्रतिशत 93.60% रहा है.

Advertisement
1:10 PM (9 महीने पहले)

CBSE 10th Board Result Out: 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Posted by :- Mansi Mishra

CBSE 10th Board Result Out: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से तत्काल अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह रहा डायरेक्ट लिंक 

Direct Link

12:54 PM (9 महीने पहले)

2 अप्रैल को खत्म हुई थीं बोर्ड परीक्षाएं

Posted by :- Mansi Mishra

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गईं. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. 

12:44 PM (9 महीने पहले)

ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

12:41 PM (9 महीने पहले)

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in, results.gov.in, DigiLocker app और UMANG pp पर भी अपना स्कोकार्ड चेक कर सकेंगे. 

12:40 PM (9 महीने पहले)

आज आ सकता है 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम भी बोर्ड आज (13 अप्रैल) ही जारी कर सकता है. हाई स्कूल के छात्रों को अपने परिणामों का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

Advertisement
12:39 PM (9 महीने पहले)

जल्द जारी हो सकता है कक्षा 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इसी के साथ कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement