CBSE Board 12th Result: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया, वहीं 65 हजार से ज्यादा छात्रों की सांसें अभी भी थमी हुई हैं. बोर्ड ने अभी इनके रिजल्ट रोक लिए हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल 12वीं में 1430188 छात्रों ने रजिस्टर कराया था.
इनमें से कुल रेगुलर छात्र 1369745 थे, इनमें से 1304561 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 65184 का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है. इनमें से 60443 छात्रों का 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच एग्जाम होगा. वहीं सभी 65184 छात्रों का रिजल्ट पांच अगस्त तक घोषित हो जाएगा.
बाकी बचे छात्र जिनका रिजल्ट किन्हीं कारणों से रोका गया है, उन्हें बोर्ड की तरफ से फेल नहीं कहा जाएगा. इसके पीछे वजह ये है कि सीबीएसई ने छात्रों को भेजे गए या अपनी वेबसाइट पर घोषित किसी भी परिणाम में "फेल" शब्द का उपयोग करने से बचने का फैसला किया है. बोर्ड ने फेल शब्द को "एसेंशियल रिपीट" शब्द से बदल दिया है.
सीबीएसई की ओर से रिजल्ट से पहले जारी एक सर्कुलर में बताया गया था ऑनलाइन क्लास, प्रीबोर्ड और छमाही परीक्षाओं से गायब रहे छात्रों को बोर्ड ने प्रमोट न करने का फैसला लिया है. ऑनलाइन क्लास में शामिल न होने वाले, प्रीबोर्ड और छमाही परीक्षाओं में गायब रहने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा. जो छात्र पूरे साल स्कूल के संपर्क में नहीं थे, स्कूल की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हुए और ऑनलाइन क्लास भी अटेंड नहीं की, इन्हें अनुपस्थित माना जाएगा.
सीबीएसई में सर्कुलर में कहा स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अनुपस्थित के रूप में चिन्हित किए गए छात्रों के नतीजे जारी न किए जाएं. ऐसे छात्रों को शून्य अंक देकर उनका डेटा जमा नहीं किया जा सकता. ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा या नहीं, इसका फैसला अभी तक बोर्ड ने नहीं किया है.
अगर सीबीएसई 2021 का 12वीं में ओवरऑल रिजल्ट देखें तो इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रतिशत रहा. दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.