scorecardresearch
 

CBSE Board 12th Result LIVE: 12वीं के नतीजे घोष‍ित, 99.37% छात्र पास

CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका हे. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बीते साल की तरह इस साल भी बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. जानिए- कैसा रहा रिजल्ट और कैसे चेक करेंं नतीजे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्ट‍िव कर दिया है. इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रत‍िशत रहा. दिल्ली रीजन में इस साल  99.84% छात्र पास हुए हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

डायरेक्ट लिंक

सरकार ने कोरोना के हालातों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. इस बार रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग और सीबीएसई के तय फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी. इस‍लिए बोर्ड ने 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बार में एक ही रिजल्ट जारी होगा. इससे  10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी और रुकना होगा. 

CBSE Board 12th Result: देखें पूरा रिजल्ट 

CBSE Board 12th Result data
CBSE Board 12th Result data

छात्र अपने CBSE बोर्ड रिजल्‍ट डिजिलॉकर, UMANG ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों के रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. इसके अलावा छात्रों को अपने रज‍िस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट मिल जाएगा. 

Advertisement
CBSE Board 12th Result data
CBSE Board 12th Result data

इस साल सीबीएसई ने लगातार दूसरे साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बता दें क‍ि CBSE ने जून में स्कूलों को क्लास 12 के रिजल्ट को तैयार करने में मदद करने के लिए टैबुलेशन पोर्टल लॉन्च किया था.  बोर्ड ने एक बयान में कहा था कि इस सिस्टम से आकलन के काम में आसानी होगी, लगने वाला समय और कई अन्य परेशानियां कम होंगी.

रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति ने यह फैसला किया था कि 30:30:40 पॉलिसी लागू होगी. इसमें 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement