scorecardresearch
 

CBSE Board 10th Result 2021: स्कूलों के लिए 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अपलोड लिंक एक्टिव, जानें कैसे होगी मार्किंग

CBSE Class 10 Board Result 2021: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट अपलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है. स्कूल इन पर रिजल्ट अपलोड कर सकते हैं. इसी के साथ जून तक CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
CBSE Class 10 Board Result 2021, cbse.gov.in
CBSE Class 10 Board Result 2021, cbse.gov.in
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट अपलोड का लिंक किया एक्टिव
  • कोरोना के कारण इस साल रद्द हुई 10वीं की परीक्षा

CBSE Class 10 Board Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट  को अपलोड करने के लिए स्कूलों के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, CBSE आधिकारिक तौर पर जून के तीसरे सप्ताह तक कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर आधिकारिक रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं कक्षा के अंकों को अपलोड करने के लिए स्कूलों के लिए ई-शिक्षा पोर्टल एक्टिव हो गया है. बता दें कि इस साल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं, जो 4 मई से 7 जून तक आयोजित होनी थी.

कक्षा 10वीं के परिणाम बोर्ड द्वारा ऑल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम के आधार पर तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा, जो भी उम्मीदवार अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जब स्थिति बेहतर हो जाएगी तब परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

साथ ही, बोर्ड ने स्कूलों को 25 मई तक परिणाम को अंतिम रूप देने और उन्हें 5 जून तक बोर्ड में जमा करने को कहा है. इनमें 20 मार्क्स इंटरनल असेस्मेंट से दिए जाएंगे और बाकी के 80 मार्क्स सालभर में आयोजिक की गई अलग-अलग परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे. मार्किंग से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करके देखें आधिकारिक नोटिस

Advertisement

CBSE Class 10 Board Result 2021: अंक अपलोड करने के लिए स्कूल के लिए सीधे लिंक

UPLOADING OF THEORY DATA FOR CLASS X
CHANGE OF EXAMINATION/PRACTICAL CENTRE
UPLOADING OF INTERNAL ASSESSMENT/PRACTICAL DATA FOR CLASS X
ROLL NUMBER WISE LIST OF CANDIDATES FOR X/XII

Advertisement
Advertisement