सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित हो सकता है. वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम्स का रिजल्ट 27 मई को जारी किए जाने की संभावना है.
आपको बता दें कि किसी वजह से 21 मई को रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका. स्टूडेंट्स सीबीएसई के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड सभी रीजनंस के रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा.
इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं के एग्जाम दिए थे. पहले 21 मई को रिजल्ट आउट किए जाने की संभावना थी.
आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.37 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड के एग्जाम दिए हैं. सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक़ इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसमें 8,17,941 लड़के जबकि 5,55,912 लडकियां हैं.