CBSE Board 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल हाईस्कूल का पास प्रतिशत 93.60% रही है. वहीं, 12वीं में कुल 87.98 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. हर बार की तरह ही इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़को से ज्यादा रहा है. वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस साल का पास पर्सेंटेज भी ज्यादा रहा है.
देश भर में लगभग 24 हजार बच्चों के 12वीं में 95 पर्सेंट से ज्यादा मार्क्स आए हैं. दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में भी बीते साल की तरह ही इस बार भी टॉपर छात्रा है. वसंत वैली स्कूल की छात्रा सुमैया बेरी ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी है और उन्होंने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. वहीं, अगर पूरे स्कूल के रिजल्ट की बात करें तो 34 प्रतिशत बच्चों के 95 पर्सेंट से ज्यादा अंक आए हैं और 65 पर्सेंट बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
वसंत वैली स्कूल की टॉपर ने कही ये बात
वंसत वैली स्कूल की टॉपर सुमैया बेरी ने आजतक.इन से बातचीत में कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह अपने स्कूल की टॉपर हैं और इतने अच्छे अंक लेकर आई हैं. उन्होंने कहा कि घर में मैंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, रोज स्कूल आने से मुझे काफी फायदा हुआ है. एक भी दिन छुट्टी ना करके स्कूल में कराई गई पढ़ाई से ही परीक्षा पास की है. मेरे 12वीं में फिजिक्स, बायोलॉजी, मैथ्स, कैमेस्ट्री विषय थे. सुमैया बेरी आगे की पढ़ाई करने इम्पीरियल कॉलेज लंदन जाएंगी.
छात्रों ने स्कूल को दिया अच्छे परिणामों का श्रेय
स्कूल के बाकी स्टूडेंट्स ने बताया कि उनकी इस यात्रा में स्कूल ने बहुत मदद की है साथ ही टीचर्स ने पढ़ने के साथ प्रेशर से भी डील करना सिखाया. वहीं टॉपर सुमैया ने बताया कि अच्छे नंबर लाने के लिए रूटीन होना बहुत जरूरी है. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शर्मिला बताती हैं कि बच्चों में नंबरों की भावना अभी भी बनी हुई है, लेकिन बीते कुछ सालों में अब बच्चे नंबर से ज्यादा क्वालिटी ऑफ़ एजुकेशन पर फोकस करने लगे हैं. वसंत वैली स्कूल में बच्चों के लिए क्वालिटी ऑफ एजुकेशन पर फोकस किया जाता है.