scorecardresearch
 

CBSE Board Results 2022: जल्द आएगा टर्म 2 एग्जाम का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर कर पाएंगे चेक

CBSE Board Term 2 Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 टर्म -2 2022 रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर जाना होगा. सीबीएसई की वेबसाइट के होमपेज पर छात्रों को 'Result' लिंक पर क्लिक करना होगा. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (getty)
प्रतीकात्मक फोटो (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी कर सकता है टर्म टू का रिजल्ट
  • छात्र cbseresults.nic.in पर कर पाएंगे चेक

CBSE Class 10, 12 Term-2 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म-2 के परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 2022 जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है. बोर्ड ने अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 टर्म -2 2022 रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर जाना होगा. सीबीएसई की वेबसाइट के होमपेज पर छात्रों को 'Result' लिंक पर क्लिक करना होगा. 

CBSE Board 10, 12 Term-2 Results 2022: ऐसे चेक करें 

स्टेप 1: रिजल्ट के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: यहां से एक नए पेज http://cbseresults.nic.in पर रीडायरेक्ट करें. 
स्टेप 3: यहां से 'CBSE Class 10 Result 2022' या 'CBSE Class 12 Result 2022' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: यहां छात्र अपने रोल नंबर सहित अपनी क्रेडिट दर्ज करें, इससे 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: यहां छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के टर्म-2 के परिणाम 2022 को अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं. 

Advertisement

यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट: सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र डिजीलॉकर ऐप और यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग) ऐप के माध्यम से अपने टर्म -2 2022 के परिणाम भी देख सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि टर्म- I और टर्म- II परीक्षाओं का वेटेज टर्म- II के परिणाम की घोषणा के समय तय किया जाएगा और इसके अनुसार फाइनल परफॉर्मेंस की गणना की जाएगी. 

सोशल मीडिया के साथ साथ विभ‍िन्न माध्यमों से कई छात्र ये मांग उठा रहे हैं कि उनका इवैल्यूएशन बेस्ट ऑफ आइदर टर्म्स के हिसाब से होना चाहिए. स्टूडेंट्स एक्ट‍िविस्ट हिमांशु बोरा कहते हैं कि अब तक छात्रों ने पांच सब्जेक्ट का करीब दस बार एग्जाम दिया है. वहीं टर्म वन और टर्म टू दोनों ही अलग अलग तरीके से हुए हैं. टर्म वन जहां ऑब्जेक्ट‍िव बेस्ड था वहीं टर्म टू सब्जेक्ट‍िव था. अब छात्रों को वेटेज में वो मार्क्स दिए जाएं जो किसी एक टर्म में ज्यादा हो.

 

 

Advertisement
Advertisement