CBSE Result 2024 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड रिजल्ट का छात्र और अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है, इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के परिणामों को लेकर cbseresults.nic.in वेबसाइट ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है कि नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.
पासिंग मार्क्स
सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्कोरकार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, कुल ग्रेड और अन्य जानकारी होगी. परीक्षा पास करने के लिए, विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय और कुल में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं.
कहां-कहां चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट
\सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, उम्मीदवार अपने सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट digilocker.gov.in, result.gov.in, cbseresults.nic.in, और result.cbse.nic पर चेक कर सकेंगे.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट digilocker.gov.in और results.gov.in पर भी चेक किए जा सकेंगे. सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गईं.
2024 के लिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई, 2024 के बाद जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 7: यहां, 'CBSE X Result 2023', 'CBSE XII Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए करीब 39 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. अकेले दिल्ली में 5.80 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर देख सकेंगे.
जो मार्कशीट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी, वह प्रोविजनल होती है, और इसका उपयोग केवल ओरिजनल मार्कशीट जारी होने तक ही किया जा सकता है. छात्रों को उनकी ओरिजनल प्रिंटिड मार्कशीट और अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से प्राप्त होंगे.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे
cbseresults.nic.in के अपडेट के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है.
सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in के ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं 2024 का परिणाम, 20 मई के बाद जारी हो सकता है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 के परिणाम 2024 की घोषणा के बारे में एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कहा गया था कि बोर्ड के नतीजे 1 मई को घोषित किए जाएंगे, लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने इस नोटिस को फर्जी बताया है.
इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.
इस साल सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक हुईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गईं. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से आयोजित की गई थीं.
सीबीएसई को बोर्ड के छात्रों को परीक्षा पास होने के लिए, प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं.
सीबीएसई बोर्ड जल्द ही नतीजों की तारीख और समय पर आधिकारिक बयान जारी कर सकता है.
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को मार्कशीट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होती.
लड़कियों का पास प्रतिशत- 94.25%
लड़कों का पास प्रतिशत- 92.27%
पिछले साल (2023) 44297 स्टूडेंट्स ने 95% और उससे ज्यादा अंक हासिल किए थे. वहीं, 195799 लोगों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
-cbseresults.nic.in
-cbse.nic.in
-cbse.gov.in
-digilocker.gov.in
"cbse10/cbse12 (रोल नंबर) (जन्म तिथि) (स्कूल नंबर) (केंद्र नंबर)" लिखकर, 7738299899 पर एक एसएमएस भेजें. जन्मतिथि DDMMYYYY के रूप में लिखनी है. एसएमएस भेजने के बाद छात्र के अंक भेज दिए जाएंगे.
स्टेप 1- सबसे पहले डिजिलॉकर में लॉग इन करें.
स्टेप 2- अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ है को नंबर और ओटीपी डालकर लिंक करें.
स्टेप 3- रिजल्ट जारी होने के बाद, डॉक्यूमेंट में जाकर (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली) चुनें.
स्टेप 4- परीक्षा का वर्ष और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5- आपकी मार्कशीट खुलकर सामने आ जाएगी.
स्टेप 6- डिजीलॉकर खाते को मान्य करने के लिए, उम्मीदवारों को स्कूल द्वारा प्रदान किया गया छह अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने जानकारी दी है कि 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे. हालांकि बोर्ड ने अभी इसे लेकर कोई डेट या टाइम की जानकारी नहीं दी है.
इस साल करीब 39 लाख छात्र सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2024) का इंतजार कर रहे हैं. अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल सीबीएसई ने 12 मई 2023 को दोनों क्लासेस के बोर्ड रिजल्ट जारी किए थे. इस साल भी मई के महीने में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे
सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक हाई स्कूल और इंटर के परिणाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकता है. ऐसे में हर अपडेट समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणाम cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in जैसी वेबसाइटों पर चेक कर सकेंगे. परिणाम UMANG, Digilocker ऐप या Digiresults ऐप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई महीने के दूसरे हफ्ते में कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई परिणाम 2024 की घोषणा कर सकते है. आवेदक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 डाउनलोड चेक कर सकेंगे
अगर कोई छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. उसके पास अपने नंबर सही कराने का दूसरा विकल्प भी है. सीबीएसई की ओर से ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होकर छात्र अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं.
संयम भारद्वाज ने आजतक से बातचीत में फर्जी नोटिस वायरल होने को लेकर कहा था कि "सबसे पहले तो हम ये कहते हैं कि सीबीएसई की वेबसाइट पर ही जाएं, अगर सीबीएसई की वेबसाइट पर सूचना मिल रही है तब ही वह सही है. वहां हर डिवीजन, डिपार्टमेंट के लिए सेक्शन बना हुआ है, आपको सारी सूचना वहां मिलेगी. सोशल मीडिया पर क्या खबर आती है, किसी पेपर में क्या छपता है, किसी टीवी चैनल में क्या आता है, यू-ट्यूब चैनल पर कुछ भी आए. मेरा कहना है कि आप किसी पर भी विश्वास ना करें, सिर्फ वेबसाइट पर लिखी सूचना पर ही विश्वास करें.
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने पहले घोषणा की थी कि 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे. बता दें कि छात्रों की कॉपी की मूल्यांकन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम 2024 को 1 मई को घोषित करने का दावा करने वाला एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोटिस में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के जाली हस्ताक्षर के साथ-साथ परिणाम की तारीख, उपलब्धता, उत्तीर्ण मानदंड और मूल मार्कशीट एकत्र करने की जानकारी जैसे विवरण शामिल हैं. बोर्ड ने ऐसे किसी नोटिस से सावधान रहने की अपील की है.
CBSE 10th 12th Result 2024 Live: सीबीएसई बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी दोनों परिणाम एक ही दिन जारी करेगा.ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से पहले ही सीबीएसई बोर्ड नतीजे जारी कर सकता है. बोर्ड इस बार भी क्लास 10 और क्लास 12 के नतीजे एक ही दिन जारी कर सकता है.
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सीबीएसई द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के परिणाम NEET UG एंट्रेंस एग्जाम से पहले आ सकते हैं. बता दें कि नीट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन इस रविवार 5 मई को होना है. इस आधार पर अगर देखें तो रिजल्ट शुक्रवार से रविवार के बीच कभी भी आ सकता है.
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में सर्च इंजन गूगल खोलें.
स्टेप 2: यहां डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 3: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 5: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 6: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 7: यहां, 'CBSE XII Result 2024' या 'CBSE X Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 8: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 9: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
2023: 87.33%
2022: 92.71%
2021: 99.37%
2020: 88.78%
2019: 83.40%
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब बोर्ड रिजल्ट की माइक्रोसाइट पर पहुंचें.
स्टेप 3: होमपेज पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिखेगा, इसे ओपन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
पिछले साल, लगभग 16.9 लाख बच्चों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी और उनमें से 87.33 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे. 2023 के सीबीएसई 12वीं के नतीजों में 1,12,838 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 22,622 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए थे.
2024 में, सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक हुईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थीं. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित हुई थीं.
सीबीएसई परिणाम 2024 की जांच और डाउनलोड करने के लिए, छात्र इन क्रेडेंशियल को तैयार रखें.
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर
- स्कूल नंबर
- जन्म की तारीख
सीबीएसई को बोर्ड के छात्रों को परीक्षा पास होने के लिए, प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं.
सीबीएसई बोर्ड कभी भी 10वीं और 12वीं के परिणामों को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
कक्षा 10 के लिए (साल 2023):
लड़कियों ने 94.25 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया था.
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.72 फीसदी रहा था.
कक्षा 12 के लिए (साल 2023):
बालिका अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.68 प्रतिशत रहा था.
लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा था.
- cbseresults.nic.in
- cbse.nic.in
- cbse.gov.in
- digilocker.gov.in
बोर्ड छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द ही पूरा कर लेगा. इसके बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. अनुमान है कि 12 मई को 10वीं और 12वी के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.