CBSE Board Term 1 Result 2021 Latest Update: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार अभी जारी है. CBSE टर्म 1 बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हुए 2 महीने से अधिक समय हो गया है, मगर अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट डेट की कोई जानकारी नहीं दी है. कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी रिजल्ट की मांग करते हुए ट्वीट किए हैं. माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकते हैं, मगर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र पहले इन 5 बातों की जानकारी जरूर कर लें.
1- कब और कहां जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड जल्द ही टर्म 1 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है. अभी रिजल्ट डेट की घोषणा नहीं की गई है मगर जारी होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे. रिजल्ट UMANG ऐप्प पर भी उपलब्ध होंगे.
2- कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब, कक्षा 10 या कक्षा 12 के रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 5: टर्म 1 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
3- ये है रिजल्ट का नया पैटर्न
इस शैक्षणिक वर्ष से, CBSE ने बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में विभाजित किया है. टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी और मार्च-अप्रैल में टर्म 2 बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में केवल सब्जेक्ट वाइस स्कोर जारी किए जाएंगे. किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट या एसेंशियल रिपीट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. बोर्ड टर्म 2 परीक्षा आयोजित होने के बाद कक्षा 10 और 12 का फाइनल रिजल्ट जारी करेगा.
4- टर्म 2 बोर्ड एग्जाम की डेट्स
बोर्ड ने 09 फरवरी को टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. बोर्ड 26 अप्रैल, 2022 से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए टर्म 2 की परीक्षाएं शुरू करेगा. बोर्ड ने छात्रों के लिए पूरा शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. टर्म 2 एग्जाम के मॉक टेस्ट पेपर भी रिलीज़ कर दिए गए हैं.
5- टर्म 2 के प्रैक्टिकल एग्जाम
सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार, सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 02 मार्च, 2022 से शुरू होंगी. पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.