CBSE Class 10, 12 Term 1 Board Exam Result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) टर्म 1 की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. पहले सेमेस्टर की परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि किसी भी स्टूडेंट को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और केवल प्रत्येक सब्जेक्ट में प्राप्त नंबरों के साथ स्कोरकार्ड रिलीज़ होगा.
परीक्षा केंद्रों को सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई OMR शीट में परीक्षा आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना टर्म 1 स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. बोर्ड एग्जाम के फाइनल रिजल्ट टर्म 2 एग्जाम के बाद रिलीज़ किए जाएंगे.
CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए दो-टर्म के एग्जाम फॉर्मेट की घोषणा करते हुए कहा था कि बोर्ड टर्म 1 के रिजल्ट को पास या फेल या अनिवार्य रिपीट के रूप में घोषित नहीं करेगा. एक बार जारी होने के बाद, कक्षा 10, 12 के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.