scorecardresearch
 

शाबास बेटी: वसंत वैली स्कूल की जेहन ने पास की दसवीं परीक्षा, सेरेब्रल पाल्सी से हैं पीड़‍ित

वसंत वैली स्कूल की जहन कश्यप एक ऐसी बच्ची है जिसे जन्म के साथ ही एक बीमारी ने घेर लिया. बीमारी भी ऐसी जिसके चलते डॉक्टर ने पैदा होते ही उनके पेरेंट्स को कहा कि यह बड़ी बात होगी अगर वो 400 शब्द भी बोल सके. आज जहन ने 94 फीसदी नंबरों के साथ बोर्ड परीक्षा पास की है.

Advertisement
X
CBSE 10th Student Zehan Kashyap
CBSE 10th Student Zehan Kashyap

CBSE Board Success Story: CBSE बोर्ड ने आज 12 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. 10वीं में 93.12 फीसदी जबकि 12वीं में 87.33 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं. बोर्ड ने इस वर्ष टॉपर्स की घोषणा नहीं की है. स्‍कूलों को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्‍कूल के टॉपर्स की घोषणा न करें. हालांकि, परीक्षा में पास हुए कई स्‍टूडेंट्स के हौसले की कहानियां सभी के लिए प्रेरणादायक हैं.

Advertisement

जन्‍म से बीमारी ने घेरा
वसंत वैली स्कूल की जहन कश्यप एक ऐसी बच्ची है जिसे जन्म के साथ ही एक बीमारी ने घेर लिया. बीमारी भी ऐसी जिसके चलते डॉक्टर ने पैदा होते ही उनके पेरेंट्स को कहा की जहन के लिए उठने बैठने से लेकर चलना-फिरना तक मुश्किल होगा. डॉक्‍टर्स का कहना था कि यह बड़ी बात होगी अगर वो 400 शब्द भी बोल सके. सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित जहन ने आज जारी सीबीएसई 10वीं के रिजल्‍ट में 94.8 प्रतिशत नंबर स्‍कोर किए हैं.

रोजाना पढ़ना है जरूरी
जहन ने अपनी बीमारी को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और वो आज दुनिया भर के लोगों को ये साबित करने में सक्षम हैं कि मन में अगर विश्वास हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. aajtak.in ने जब जहन से बात की तो उन्होंने अपनी बीमारी पर कुछ नही कहा और बताया कि वो खुद को समान्य बच्चों जैसा मानती हैं. जहन के 10th बोर्ड में 94.8 पर्सेंट आए हैं और वो बच्चों को पढ़ने की सलाह देते हुए यही बताती हैं कि अच्छे नंबरों के लिए एक दिन नहीं बल्कि रोजाना पढ़ना चाहिए. 

Advertisement

बनना चाहती हैं साइकोलॉजिस्‍ट
जहन का कहना है कि एक दिन की पढ़ाई से आप पास हो सकते है लेकिन अगर आप रोजाना पढ़ें तो आप पर दवाब नहीं होता है. जहन अब बिजनेस स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर रही हैं और आगे चलकर साइकोलॉजिस्‍ट बनना चाहती हैं. वह 12वीं की पढ़ाई पूरी कर विदेश से आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement