CBSE Class 10 Result: देश भर के लाखों छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2021 का इंतजार कर रहे हैं. वैसे इसी सप्ताह रिजल्ट आने की बात कही जा रही है लेकिन आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ऐसी भी संभावना है कि सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2021 में देरी भी हो सकती है.
वैसे सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम की निर्धारित तिथि 20 जुलाई यानी आज बताई गई थी. लेकिन, बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10 के छात्रों के लिए टैबुलेशन प्रोसेस को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. अब देखना यह है कि बोर्ड इस सप्ताह तक परिणाम घोषित कर पाएगा या नहीं, यह देखना बाकी है.
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा था कि कुछ स्कूलों ने अभी तक सभी छात्रों के अंक जमा नहीं किए हैं, इसलिए बोर्ड इस सप्ताह परिणाम जारी नहीं करेगा. इसलिए इस हफ्ते नतीजे नहीं आएंगे. उन स्कूलों के लिए भी सर्कुलर जारी करेंगे, जिन्होंने अभी तक बोर्ड को अंक जमा नहीं किए हैं.
छात्र सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, उमंग ऐप, डिजी रिजल्ट्स और एसएमएस के साथ-साथ डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी देख सकते हैं. डिजिलॉकर ऐप (Digilocker App) के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. जैसे ही परिणाम जारी होंगे, वैसे ही रजिस्टर करने वाले के पास सूचना जारी कर दी जाएगी. हम आपको बताते हैं कि परिणाम देखने के लिए कैसे आपको डिजिलॉकर (Digilocker) अकाउंट बनाना होगा.
ऐसे बनाए डिजिलॉकर अकाउंट
स्टेप 1: सबसे पहले https://accounts.digitallocker.gov.in/ लिंक पर जाएं
स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर लिखें.
स्टेप 3: इसका बाद छह अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें.
स्टेप 4: अपनी ईमेल आईडी लिखें
स्टेप 5: इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें साथ ही एक उपयोगकर्ता (Username) नाम बनाएं
जानकारी के लिए बता दें छात्रासीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.