केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दिल्ली और देहरादून के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड ने गुरुवार करीब 10 बजकर 45 मिनट पर परीक्षा परिणामों की घोषणा की. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in, www.results.nic.in) और बोर्ड द्वारा जारी फोन नंबर (011-24300699) से अपने परिणाम जान सकते हैं. अन्य क्षेत्रों के नतीजे देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
इलाहाबाद रीजन के नतीजे
देखें पटना रीजन के नतीजे
गुवाहाटी क्षेत्र के नतीजे
भुवनेश्वर रीजन के परिणाम
12वीं के पंचकूला रीजन के नतीजे
अजमेर रीजन के नतीजे
सीबीएसई में भी इस बार लड़कियों ने बाजी मारी. इस बार 82.66 फीसदी रिजल्ट रहा जो कि पिछले साल से बेहतर है. पिछले साल 82.10 फीसदी रिजल्ट रहा था. इस बार 88.52 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 78.27 लड़के पास हुए.
सीबीएसई ने छह रीजन इलाहबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना, अजमेर और पंचकूला के नतीजे बुधवार को ही घोषित कर दिए थे.
सत्यापन के आवेदन ऑनलाइन होंगे. रिजल्ट आने के बाद अगर कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है.
गौरतलब है कि चेन्नई और त्रिवेंद्रम क्षेत्र के नतीजे 26 मई को ही घोषित कर दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, इस साल 10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है. इनमें 6,03,064 लड़के और 4,26,810 लड़कियां शामिल हैं. बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी. इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्या में 9.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली के सार्थक अग्रवाल पूरे देश में शीर्ष वरीयता प्राप्त विद्यार्थी रहे हैं. डीपीएस वसंतकुंज के विज्ञान के छात्र सार्थक ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. सार्थक ने अपनी शानदार सफलता के बारे में कहा कि उन्होंने अलग से कोई ट्यूशन नहीं लिया था.