scorecardresearch
 

CBSE Class 12 Results: ओवरऑल होंगे 33% मार्क्स, तभी मानें जाओगे PASS

आज 12वीं कक्षा का CBSE BOARD रिज्लट आने वाला हैं. जानें पास होने के लिए कितने मार्क्स हैं जरूरी.

Advertisement
X
Happy Student
Happy Student

काफी लंबे समय के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE आज कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट जारी करेगा. CBSE ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि 28 मई को 3 से 4 बजे के बीच रिजल्ट अनाउंस किए जाएंगे. रिजल्‍ट जारी होने के बाद आप इसे cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

पास होने के लिए चाहिेए इतने मार्क्स
CBSE के बनाए नियम के तहत स्टूडेंट्स को पास होने के लिए उनकी ओवरऑल परसेंटेज 33 होनी चाहिए. जिन स्टूडेंट्स के मार्क्स 33 परसेंटेज से कम होंगे वे फेल मानें जाएंगे. साथ ही स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी में 33% मार्क्स का होना अनिवार्य है.

CBSE Class 12 Results: आज होंगे जारी, cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर देखें

रिजल्ट में नहीं होगी देरी
हालांकि CBSE ने इस बार 12वीं के रिजल्ट अनाउंस करने में थोड़ी देर कर दी. लेकिन मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों से कुछ दिन पहले कहा था कि वे किसी प्रकार की चिंता ना करें और सीबीएसई तय समय पर ही रिजल्‍ट जारी करेगा. रिजल्‍ट में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी.

CBSE Class 12th Results: इसी सप्ताह होगा जारी, तैयार रखें अपना रोल नंबर

Advertisement

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

- रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.

Bihar 12th board result: इन तीन दिनों में आ सकता है रिजल्ट

- रोल नंबर एंटर करें. सब्मिट करें. अब आपको रिजल्‍ट दिखेगा.

- इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Advertisement
Advertisement