scorecardresearch
 

CBSE 12th Result: खत्म हुआ 11 लाख छात्रों का इंतजार, नतीजे घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in के साथ-साथ कई अन्य तरीकों से भी अपने नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
X
class 12 cbse result 2018
class 12 cbse result 2018

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in के साथ-साथ कई अन्य तरीकों से भी अपने नतीजे देख सकते हैं. परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं.

बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं. इस साल करीब 11.86 लाख छात्रों ने 12वीं परीक्षा में भाग लिया था. आपको बता दें, इस बार 12वीं के नतीजे पिछले साल जल्दी आए हैं. पिछले साल नतीजे 28 मई को जारी किए गए थे.

Advertisement

ये रही टॉपर्स लिस्ट

मेघना श्रीवास्तव- स्टेप बाई स्टेप स्कूल (गाजियाबाद)- 499 अंक

अनुष्का चंद्रा- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 498 अंक

चाहत बोधरा- नीरजा मोदी स्कूल (जयपुर)- 497 अंक

आस्था बांबा- बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल (लुधियाना) 497 अंक

तनुजा कापरी- गायत्री विद्यापीठ शांति कुंज (हरिद्वार)- 497 अंक

सुप्रिया कौशिक- कैंब्रिज स्कूल (नोएडा)- 497 अंक

नकुल गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल (राजनगर, गाजियाबाद)- 497 अंक

क्षितिज आनंद- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 497 अंक

अनंया सिंह- मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल (मेरठ)- 497 अंक

लेकिन इस साल पेपर लीक की वजह से 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं गणित परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद इकोनॉमिक्स विषय का पेपर दोबारा करवाया गया. ये परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की गई थी. जिसमें करीब 6 लाख छात्रों ने भाग लिया था. वहीं ऐसा माना जा रहा था पेपर लीक होने की वजह से रिजल्ट में देरी होगी, लेकिन रिजल्ट सही समय पर जारी किया गया है.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर जाएं.

-  रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

किन वेबसाइट से देखें रिजल्ट

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

कहां करें मैसेज

7738299899 पर मैसेज कर पता करें रिजल्ट

Advertisement

सर्च इंजन

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग के जरिए अपने नतीजे देख लें.

Advertisement
Advertisement