scorecardresearch
 

CTET Result 2021: जल्‍द जारी होंगे सीटीईटी रिजल्‍ट, देखें कट-ऑफ स्‍कोर की जानकारी

CTET Result 2021 @ctet.nic.in: सीटीईटी के पेपर 1 को पास करने वाले उम्‍मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र होंगे. जबकि पेपर 2 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र होंगे.

Advertisement
X
CTET Result 2021:
CTET Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्‍द जारी होने जा रहे हैं रिजल्‍ट
  • कैटेगरी वाइस जारी होंगे कट-ऑफ

CTET Result 2021 @ctet.nic.in: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) अब जल्‍द ही CTET 2021 दिसंबर सेशन के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्‍ट 15 फरवरी को जारी होने थे, मगर अभी तक उम्‍मीदवारों की मार्कशीट रिलीज़ नहीं की गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार जल्‍द ही अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

परीक्षा में क्‍वालिफाई होने के लिए उम्‍मीदवारों को कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करना होगा. कट-ऑफ अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग -अलग होगा. बोर्ड रिजल्‍ट के साथ फाइनल आंसर की और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी करेगा. उम्‍मीदवार बीते वर्षों के कट-ऑफ से अनुमान लगा सकते हैं. 

कैटेगरी जनवरी 2021 दिसंबर 2019  जुलाई 2019 
अनारक्षित  70/150 87/150 90/150
SC 80/150 80/150 85/150
ST 80/150 80/150 85/150
OBC 85/150 85/150 85/150

20 लाख से अधिक उम्मीदवार अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं. सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता अब 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है. पेपर 1 को पास करने वाले उम्‍मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र होंगे. जबकि पेपर 2 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र होंगे.

Advertisement
Advertisement