चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (CCSHAU) ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है.
यूनिवर्सिटी ने बीएससी (ऑनर्स इन एग्रीकल्चर ) के 130 सीटों पर एडमिशन देने के लिए अंडर ग्रेजुएट परीक्षा का आयोजन कराया था. वहीं, पीजी की 27 सीटों पर एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस परीक्षा ली गई थी. ये परीक्षाएं 27 जून को आयोजित हुई थी.
कुल 11783 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया. बीएससी ऑनर्स एंट्रेस में रेखा ने 96 फीसदी अंक लाकर पहला रैंक हासिल किया. वहीं, कानूप्रिया और काव्यांजलि ने 91 फीसदी और 87 फीसदी अंक लाकर दूसरा और तीसरा रैंक पाया.
एमएससी (बेसिक साइंस) प्रोग्राम में कुलदीप कौर ने 76 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे. ऋतु और नेहा दोनों ने 71 फीसदी अंक लाकर दूसरा रैंक पाया.
रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://hau.ernet.in/