scorecardresearch
 

CDAC CCAT Result 2025 Out: पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए सीसीएटी का रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

CDAC CCAT Result 2025 Declared: CDAC C-CAT में उम्मीदवारों की रैंक उनकी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित की जाएगी. रैंकिंग तीन सेक्शन्स (Section A, Section A+B, और Section A+B+C) के प्रदर्शन पर आधारित होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

CDAC C-CAT result 2025 Direct Link: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) ने CDAC C-CAT 2025 के परिणाम 24 जनवरी 2025 को जारी कर दिए हैं. परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार अब 24 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक अपनी पसंद के कोर्स और सेंटर का चयन ऑनलाइन कर सकते हैं.

Advertisement

पहला सीट अलॉटमेंट 31 जनवरी को

CDAC ने यह भी घोषणा की है कि पहले राउंड का सीट आवंटन 31 जनवरी 2025 को किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों के लिए आगामी बैच की कक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. CDAC C-CAT में उम्मीदवारों की रैंक उनकी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित की जाएगी. रैंकिंग तीन सेक्शन्स (Section A, Section A+B, और Section A+B+C) के प्रदर्शन पर आधारित होगी.

यह भी पढ़ें: इन 9 करोड़ लोगों की नौकरियां पर है खतरा, मगर ये लोग सेफ हैं! सामने आया WEF का डेटा

Steps to download CDAC C-CAT result 2025: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले CDAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां  'Education and Training' सेक्शन में पीजी डिप्लोमा कोर्स टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब ACTS टैब पर जाएं और इंपोर्टमेंट लिंक्स में C-CAT कैंडिडेट लॉग इन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट PDF प्रारूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.

Advertisement

CDAC C-CAT result 2025 Direct Link

29 जनवरी तक चुने कोर्स और सेंटर

यह भी पढ़ें: स्पीड से खत्म हो रही हैं ये नौकरियां, अगर आप भी करते हैं तो दूसरा ऑप्शन तलाश लें

CDAC C-CAT 2025 के परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अब अपनी पसंद के कोर्स और सेंटर का चयन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले अपनी प्रक्रिया पूरी करें और प्रवेश से संबंधित सभी दस्तावेज तैयार रखें. कोर्स और सेंटर चयन 24 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट 31 जनवरी और दूसरी लिस्ट 8 फरवरी को जारी की जाएगी. इसके बाद 25 फरवरी से क्लासेस शुरू हो जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए, CDAC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

CDAC C-CAT 2025 के बारे में

CDAC C-CAT 2025 (Centre for Development of Advanced Computing - Common Admission Test) एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जिसे CDAC द्वारा आयोजित किया जाता है. यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. ये कोर्सेस मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य उन्नत तकनीकी क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement