छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन यानी CGBSE ds 10वीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. बोर्ड में कुल 62.06 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 59.86 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.ये जानकारी छत्तीसगढ़ के स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर केदार कश्यप ने दी है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 3,95,338 छात्रों ने रजिस्टर कराया था. पर केवल 3,86,349 छात्र परीक्षा में बैठे. इनमें से 2,07,349 लड़कियां थीं. कुल 2,35,773 यानी 61.04 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.
IIT रुड़की से पढ़े हैं यूपी के नए DGP सुलखान सिंह, सख्त अफसर हैं
ये रहे टॉपर
CGBSE 10वीं बोर्ड में किरन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कुरुद के चेतन अग्रवाल ने टॉप किया है. चेतन के 98.17 प्रतिशत अंक हैं.
दूसरे नंबर पर मस्तूरी के सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल की विनीता पटेल हैं जिन्हें 97.67 फीसदी नंबर मिले हैं. इसके बाद रायपुर के गर्वमेंट एचएस स्कूल गुमा के करन साहू, रायपुर के एसएस कालीबाड़ी स्कूल के देवाशीष पटेल और मोहित एचएस स्कूल केटकोनी खुर्द के अमन कुमार हैं. इन तीनों ने 97.33 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
जल्द नोटबंदी पर चैप्टर पढ़ेंगे बच्चे! तैयारी कर रही है NCERT
बता दें कि बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए थे. इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है.