CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2021@cgbse.nic.in: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आज CGBSE 12th Result 2021 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए है. बोर्ड रिजल्ट दोपहर 12 बजे वेबसाइट पर जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य में परीक्षाएं रद्द नहीं की गई थीं और घर से परीक्षा देने का मौका दिया गया था.
छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके CGBSE 12th Result 2021 चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 01 जून से 05 जून के बीच आयोजित की गई थी. छात्रों को अपनी आंसर शीट स्कूल में जमा करने के लिए 06 जून से 10 जून तक का समय दिया गया था. किसी भी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अपना रिजल्ट अभी चेक करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गई है कि रिजल्ट अब कुछ ही मिनटों में लाइव कर दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट की घोषणा अब से कुछ ही देर में होने वाली है. रिजल्ट की घोषणा के बाद इसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्य प्राइवेट वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा. रिजल्ट 12 बजे घोषित किए जाने हैं.
अपना रिजल्ट सबसे पहले डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने अन्य बोर्ड की तरह एग्जाम रद्द करने के बजाय एग्जाम फ्रॉम होम का विकल्प लिया था. बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर छात्रों को घर ले जाने के लिए दिए थे और छात्रों को 5 दिन के भीतर आंसर शीट स्कूल में जमा करने के निर्देश दिए थे. कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जून माह में एग्जाम लिए थे. बोर्ड ने छात्रों को एग्जाम पेपर घर के जाकर सॉल्व करने की इजाजत दी थी. स्कूल से कॉपियां 01 से 05 जून तक दी गई थीं और 06 से 10 जून तक आंसर शीट जमा की गई थीं.
बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्य प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा. इन वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक उपलब्ध होगा.
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
indiaresults.com
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपने परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन या स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. इसके बारे में डिटेल्स बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने पर कॉपियों की दोबारा चेकिंग की जाएगी.
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर विजिट करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करना होगा. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे छात्र अपने पास डाउनलोड कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 25 जुलाई दोपहर 12 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए छात्र 12 बजे के बाद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.