यूपीएसईई 2014 (उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) में बैठे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
20 अप्रैल, 2014 को अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में 1 लाख 83 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था. पीजी कोर्सेज के लिए यह परीक्षा 27 अप्रैल को हुई थी.
UPSEE 2014 पास करने वाले छात्रों के पास यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त 302 बीटेक, 13 बीआर्क, 407 एमबीए, 134 एमसीए, 33 एम फार्मा और 40 एमटेक इंस्टीट्यूट्स में दाखिला लेने का मौका होगा.