ध्यान रहे रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बिना रोल नंबर के ऑनलाइन या ऑफलाइन रिजल्ट नहीं देख पाएंगे. 10वीं या 12वीं के छात्रों का रोल नंबर उनके एडमिट कार्ड पर लिखा है, जिसे परीक्षा हॉल में एंट्री करते समय भी एग्जामिनर को दिखाया गया था. इस एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर दर्ज करना होगा. इसके अलावा कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
CGBSE Result 2022: इन वेबसाइट्स पर जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
chhattisgarh.indiaresults.com
CG Board 10th, 12th Marks Sheet: कहां मिलेगी मार्कशीट
10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, लेकिन छात्रों की ऑरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट उसी स्कूल से मिलेगी जहां वे पढ़ते हैं. मार्कशीट के लिए, छात्रों को अपने स्कूल जाना होगा और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करना होगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराएगी. हेलीकॉप्टर की सवारी करने वाले छात्रों में पूरे राज्य के टॉप 10 छात्र और हर जिले में टॉप करने वाले पहले छात्र शामिल होंगे. राज्य सरकार ने छात्रों को अच्छे प्रदर्शन की ओर प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है.