Chattisgarh Board Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल हाई स्कूल का रिजल्ट 75.61 और इंटर का रिजल्ट 80.74 फीसदी रहा है. 10वीं के एग्जाम में होनिशा साहू ने 98.3 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य की सेकेंड टॉपर बनी हैं. दूसरा स्थान हासिल करने वाली होनिशा गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव भेंड्री की रहने वाली हैं. रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके बिना कोचिंग के उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी.
जिला कलेक्टर ने दी बधाई
बोर्ड परीक्षा टॉप करने पर होनिशा और उनका परिवार काफी खुश है. होनिशा ने बताया कि परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. होनिशा ने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का नाम गौरांवित किया है. घरवालों से लेकर पड़ोसी तक होनिशा को बधाई दे रहे हैं. यही नहीं, जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासियों ने होनिशा और उनके परिजनों को बधाई दी है. आजतक से बातचीत में होनिशा ने बताया कि वह अब और भी ज्यादा पढ़ाई करना चाहती हैं, उनका सपना है कि वे एक अफसर बनें. होनिशा आगे पीएससी की तैयारी कर सिविल सर्विस में सेवाएं देना चाहती हैं.
ऐसा रहा छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 10 में कुल 22,232 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम देंगे. वहीं, 19,012 स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे. इस साल हाई स्कूल में 1,17,519 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए है, 1,23,386 सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं और 16,165 स्टूडेंट्स की थर्ड डिविजन आई है. कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 71.12 और लड़कों का पास प्रतिशत 79.35 रहा है.
कक्षा 12वीं में 88101 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए है, 1,09,185 सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं और 11,498 स्टूडेंट्स की थर्ड डिविजन आई है. इंटर में लड़कियों का पास प्रतिशत 76.91 और लड़कों का पास प्रतिशत 83.72 रहा है.