छत्तीसगढ़ 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 99 फीसदी अंकों के साथ आस्था सत्पथी ने इस परीक्षा में टॉप किया है.
आस्था सतपथी को कुल 600 अंकों में से 594 अंक मिले हैं. परीक्षा में कुल 55.23 फीसदी उम्मीदवारों को सफलता मिली है. इस बार टॉप टेन में कुल 22 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
इस परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 25 मार्च के बीच में किया गया था. छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले सप्ताह ही जारी कर दिया गया था.
टॉप 5 में शामिल स्टूडेंट्स
आस्था सत्पथी: 99 फीसदी
हेमंत कुमार: 98 फीसदी
कविता: 97.83 फीसदी
वंशिका तंबोली: 97.33 फीसदी
हेमलता पटेल: 97.17 फीसदी