The Council of Higher Secondary Education Odisha (CHSE) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
उड़ीसा बोर्ड ने बुधवार को आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा की है. छात्र
orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर
अपने परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं.
UP बोर्ड: अगले सप्ताह इस तारीख को आएगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या
chseodisha.nic.in पर लॉग इन करें.
- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- उड़ीसा 12वीं रिजल्ट 2017 पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी एंटर करें.
- आपको रिजल्ट आपके सामने होगा. रिजल्ट सेव करें और उसका प्रिंट आउट
लें.
देश में सबसे खराब Bihar Board 12वीं का रिजल्ट, कुल 64% हो गए हैं फेल
जानिये उड़ीसा बोर्ड के बारे में
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन उड़ीसा को एजुकेशन एक्ट 1953 के तहत बनाया
गया था. यह बोर्ड उड़ीसा राज्य में हाईस्कूल एजुकेशन को कंट्रोल करता है. बीएसई
राज्य के प्राइवेट स्कूलों, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में सहयोगी है. बोर्ड के 5 सेंट्रल
रिजनल ऑफिस कटक, भुवनेश्वर, बालासोरे, बरिपदा, ब्रह्मपुर और संबलपुर में हैं. साल
2016 में तकरीबन 6 लाख छात्र 10वी की परीक्षा में शामिल हुए.