scorecardresearch
 

CHSE Odisha Result: 12वीं साइंस के नतीजे घोषित, 76.98% छात्र हुए पास

ओडिशा बोर्ड: कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें आवेदन

Advertisement
X
Odisha Board Class 12 Science Results 2018
Odisha Board Class 12 Science Results 2018

Advertisement

द काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिश(CHSE) ने कक्षा 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट्स orissaresults.nic.in. और chseodisha.nic.in. पर जाकर देख सकते हैं. इस साल 76.98% छात्र हुए पास हुए हैं.

आपको बता दें कि ओडिशा रिजल्ट फॉर काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं की साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेश्नल एजुकेशन में इस साल 3,80,707 छात्रों ने हिस्सा लिया है. 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक चली थी. पिछले साल 81.11 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास किया था.

मिजोरम HSSLC 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें

SMS से देखें रिजल्ट

उड़ीसा बोर्ड का रिजल्ट छात्र मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए RESULTOR12(स्पेस)रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें. 

Advertisement

ISC Result: 12वीं के रिजल्ट घोषित, 97.56% छात्र हुए पास

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर लॉग इन करें.

- रिजल्ट टैब पर क्ल‍िक करें.

- 'CHSE HLSC Result 2018 or Plus 2 2018 Result' पर क्ल‍िक करें.

- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी एंटर करें.

- आपको रिजल्ट आपके सामने होगा. रिजल्ट सेव करें और उसका प्रिंट आउट लें.

Advertisement
Advertisement